सासाराम, मार्च 8 -- डेहरी, हिन्दुस्तान टीम। नगर थाना क्षेत्र के मोहन बिगहा के पास फोरलेन पार करने के दौरान एक व्यक्ति की अज्ञात वाहन से कुचल कर मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की उम्र करीब 65 वर्ष बतायी जा रही है, जो गांधी नगर मोहल्ले का बताया जाता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि श्यामजी प्रसाद अपना निजी क्लीनिक में इलाज कराकर घर वापस लौट रहा था। तभी किसी वाहन ने कुचल दिया व भाग निकला। बताया कि अस्पताल से निकल कर गली होते हुए वह फोरलेन पार कर रहा था। बताया कि कुछ ही दूरी पर फोरलेन अंडरपास है, उससे पार करते तो हादसे से बच सकते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...