रुद्रपुर, मई 27 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सिडकुल क्षेत्र में सोमवार रात अज्ञात वाहन एक मजूदर को रौंदते हुए फरार हो गया। इससे उनकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कालीनगर दिनेशपुर निवासी 52 वर्षीय सालिक राम पुत्र मुन्ना लाल सिडकुल की एक फैक्ट्री में मजदूरी करते थे। सालिक के बेटे अमित ने बताया कि रोजाना की तरह सोमवार की सुबह को भी उनके पिता काम पर गए हुए थे। रात करीब साढ़े आठ बजे घर वापस लौटते दौरान पारले चौक पर एक अज्ञात वाहन उनकी पिता को टक्कर मार कर फरार हो गया। कुछ देर बाद लोगों ने उनके पिता को देख और पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया था। सिडकुल चौकी प्रभारी गणेश भट्ट ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जा...