बरेली, नवम्बर 27 -- शीशगढ़। अज्ञात वाहन ने बाइक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर निवासी प्यारेलाल ने बताया कि उनका पुत्र विमल (19) रामपुर के बिलासपुर में एक फैक्ट्री में काम करता था। वह बाइक से गांव सैदपुर आ रहा था। शीशगढ़ इलाके में गांव मनुआपट्टी के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे विमल के सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...