कानपुर, नवम्बर 26 -- रसूलाबाद-बेला रोड पर मलखानपुर ईंट भट्ठे के पास बुधवार शाम को अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। बुधवार शाम रसूलाबाद बेला रोड पर मलखानपुर ईंट भट्ठे के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार चालीस वर्षीय रावेन्द्र निवासी नगला पियरा रथी गांव थाना बिधूना औरैया को रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर परिजनों को जानकारी दी। इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है। परिजनों के आने पर अग्रिम कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...