मुरादाबाद, फरवरी 18 -- कोतवाली क्षेत्र के मेरठ बदायूं हाईवे पर गांव सैजना मुस्लिम पर वाहन का इंतजार कर रहे दंपति व 5 वर्षीय मासूम बेटी को अज्ञात रोडवेज बस ने रौंद दिया। दंपति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि घायल 5 वर्षीय मासूम घायल हो गया। पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने दोनों दंपति को मृत घोषित कर दिया। मासूम को उपचार देकर परिजनों के साथ सौंप दिया। राजस्थान के जिला जयपुर थाना दूदू निवासी वागरियों का मोहल्ला नंदपुर सेवा निवासी रामेश्वर पुत्र मखना उम्र 28 वर्ष व उनकी पत्नी बदामी पत्नी रामेश्वर उम्र 25 वर्ष उनकी मासूम 5 वर्षीय बेटी कोना साथ में मंगलवार सुबह 6 बजें लगभग गुन्नौर को जाने के लिए गांव सैजना मुस्लिम पर वाहन का इंतजार कर रहे थे। राहगीरों ने बताया कि बदायूं की तरफ से आ रही बस ने...