मऊ, अगस्त 31 -- दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र अंतर्गत दोहरीघाट कस्बा स्थित पुराने सरयू पुल पर शनिवार की देर रात अज्ञात वाहन ने अधेड़ को कुचल दिया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। लेकिन सर कुचल जाने से पहचान नही हो सकी। रविवार की सुबह छह बजे पुलिस ने शव को जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। दोहरीघाट कस्बा स्थित पुराने सरयू पुल पर शनिवार की देर रात राहगीरों ने 55 वर्षीय अधेड़ कुचला शव देख पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और शिनाख्त में जुट गई। वहीं घटना कि जानकारी फैलते ही पुल पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। इससे पुल पर जाम की स्थिति बन गई। जाम लगता देख पुलिस शव को थाने उठा लाई। काफी देर तक शिनाख्त की कोशिश की गई, लेकिन स...