मिर्जापुर, सितम्बर 30 -- ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के मिर्जापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में मंगलवार सुबह पहलवान बाबा मंदिर के पास अज्ञात वाहन के धक्के से मध्यप्रदेश निवासी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के पटेहरा गांव निवासी 32 वर्षीय रामू यादव भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में नेशनल हाईवे पर पैदल ही लहुरियादह की ओर जा रहा था। तेज गति से पहुंचे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क पर घायल युवक को अचेतावस्था में देख ग्रामीणों ने एम्बुलेंस से पीएचसी हलिया भेजवाते हुए पुलिस को घटना की सूचना दी। हलिया पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद युवक को मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। घायल युवक की जेब से मिले 15 हजार रुपये को ग्रामीणों ने...