सोनभद्र, अप्रैल 28 -- सलखन, हिन्दुस्तान संवाद। चोपन थाना क्षेत्र के पटवध गांव में अमिला मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वह बाइक से राबर्ट्सगंज की तरफ आ रहा था। ओबरा थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव निवासी 27 वर्षीय वेद प्रकाश यादव पुत्र तुलसी यादव रविवार की रात बाइक से किसी कार्य से राबर्ट्सगंज आ रहा था। रात लगभग साढे़ नौ बजे जैसे ही वह चोपन थाना क्षेत्र के पटवध गांव के समीप अमिला मोड़ के पास पहुंचा, इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। इससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...