देवघर, अगस्त 29 -- देवघर,प्रतिनिधि करीब एक सप्ताह पूर्व हथगढ़ के समीप हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए रामेश्वर यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वह सड़क पार कर रहे थे। उसी क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए थे। घटना के तुरंत बाद उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रारंभिक इलाज के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए एक निजी क्लीनिक में शिफ्ट किया गया। वहां कई दिनों तक इलाज के क्रम में मौत हो गई। मृतक के पुत्र सरयू यादव, जो कि बिहार राज्य के जमुई जिला अंतर्गत चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बनाडीह गांव के निवासी हैं, ने इस संबंध में कुंडा थाना में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में आरोप लगाया है कि अज्ञात वाहन चालक की लापरवाही और तेज गति से गाड़ी चलाने के कारण यह दुर्घटना घटी, जिस कारण उनके पि...