रुद्रपुर, नवम्बर 12 -- सितारगंज। पुलिस ने दिहाड़ी मजदूरी कर घर लौट रहे बाइक सवार को टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन के विरुद्ध केस दर्ज किया है। ग्राम ड्योढ़ार निवासी दलबीर सिंह ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि 28 अक्तूबर की रात उसका भाई जसविंदर सिंह दिहाड़ी मजदूरी कर बाइक से वापस घर लौट रहा था। तभी रास्ते में गौरीखेड़ा गेट से थोड़ा आगे पीलीभीत हाईवे पर एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...