पीलीभीत, दिसम्बर 21 -- पूरनपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव खमरिया पटटी के रहने वाले धनेंद्र यादव ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनका बेटा सचिन 17 नबवंर को एक राइस मिल से वापस अपने घर जा रहा था। उसकी बाइक में हाइवे पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में सचिन गभीर रुप से घायल हो गए। सचिन को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। वहां उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालत गंभीर होने पर परिजन उसे बरेली के निजी अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान 29 नबवंर को सचिन की मौत हो गई। पुलिस ने धनेंद्र यादव की ओर से अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...