रुद्रपुर, नवम्बर 21 -- खटीमा। साइकिल से भतीजे के घर जा रहे वृद्ध को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को सौंपी तहरीर में मृतक के पुत्र रवि सिंह ने कहा कि उसके पिता भोला सिंह 65 वर्ष पुत्र मनोहर सिंह 17 नवंबर को साइकिल से अपने भतीजे के घर जा रहे थे। जैसे ही उमरुखुर्द हाईवे चौराहे के पास पहुंचे थे कि टनकपुर की ओर से आते अज्ञात वाहन के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन को चलाकर उसके पिता को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल उसके पिता भोला सिंह को राहगीरों के द्वारा 108 के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने भोला सिंह को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मा...