रुद्रपुर, नवम्बर 14 -- सितारगंज। बाइक सवार की मौत मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, ग्राम गौरीखेड़ा निवासी रंजीत कौर ने बताया कि 29 अक्तूबर को उसके पति काबुल सिंह घर से ड्यूटी पर निकले थे। तभी रास्ते में पीछे से आए वाहन ने उन्हें साइड से टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस की मदद से उन्हें उप जिला अस्पताल सितारगंज में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। हायर सेंटर ले जाते वक्त रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई। मामले में पुलिस ने गुरुवार को अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...