सोनभद्र, नवम्बर 29 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी टोल प्लाजा के समीप शुक्रवार की रात अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक अपने ससुराल घसिया बस्ती आया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। मरकुड़ी गांव निवासी 35 वर्षीय राम जनम पुत्र स्व. जदुवीर अपने सससुराल घसिया बस्ती में आया था। काम समाप्त कर जब वह रात में बाइक से घर लौट रहे थे, तभी पीछे से आए तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई...