जौनपुर, दिसम्बर 19 -- सिकरारा, हिन्दुस्तान संवाद। जौनपुर-रायबरेली हाइवे पर थाना क्षेत्र के सिकरारा बाजार स्थित आयुवेर्दिक अस्पताल के समीप शुक्रवार की शाम को तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन के धक्के से साइकिल सवार वृद्ध गम्भीर रूप से घायल हो गया, उसे अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। धक्का मारकर चालक वाहन समेत फरार हो गया। मृतक के परिजनों की तहरीर लेकर पुलिस जांच में जुट गई। भरतपुर गांव के 60 वर्षीय रमाशंकर गुप्ता साइकिल से नमक बेचने का काम करते हैं। शुक्रवार शाम साढ़े तीन बजे वह सिकरारा चौराहे से घर की तरफ लौट रहे थे तभी आयुर्वेद अस्पताल के सामने मछलीशहर की तरफ जा रहा एक अज्ञात वाहन उन्हें धक्का मारते हुए निकल गई। उन्हें सड़क पर लहूलुहान अवस्था मे देख स्थानीय लोगो ने एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दिए। एम्बुलेंस से उन्हें जिलाअस्पताल ले जाते समय मौत हो...