देवघर, जनवरी 29 -- देवघर, प्रतिनिधि। बिहार के बांका जिला क्षेत्र के सुईया थाना अन्तर्गत भंदरा गांव के पास अज्ञात वाहन के धक्के से मजदूर गौतम पुजहर घायल हो गया । घटना मंगलवार शाम 7 बजे की बतायी जा रही है। बताया कि वह मजदूरी कर पैदल घर जा रहा था । उसी दौरान अज्ञात वाहन के चपेट में आने से घायल हो गया । मामले की जानकारी परिजनों को होने के बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर पहुंचया । जहां डॉकटर ने उसकी हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया । घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...