पलामू, अक्टूबर 10 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सहारा होटल के समीप गुरुवार की शाम में एनएच-139 पर बाइक सवार को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान औरंगाबाद जिले के बालूगंज थाना अंतर्गत डुमरी निवासी 52 वर्षीय आनंद प्रसाद गुप्ता के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार हरिहरगंज से छतरपुर की ओर जा रहा था। ऑन ड्यूटी डॉक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि घायल व्यक्ति का सिर में गंभीर चोट लगी है जिसे औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...