लखीसराय, जून 19 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के किरणपुर ढ़ाला के पास एनएच 80 पर एक वाइक में अज्ञात वाहन के द्वारा टक्कर मार देने से तीन व्यक्ति घायल हो गए। इनका उपचार स्थानीय सीएचसी में कराया गया। डॉ. मृंत्युजय कुमार सिंह के द्वारा उपचार कराया गया। तीनों व्यक्ति वाइक पर सवार होकर मुंगेर जिले के फैरदा से सूर्यगढ़ा की ओर जा रहे थे। विपरीत दिशा से आती हुई अज्ञात गाड़ी ने धक्का मार दिया। चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल हो गया। डॉ. सिंह ने पुष्टि की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...