पाकुड़, नवम्बर 6 -- पाकुड़िया। एसं थाना क्षेत्र के महेशपुर पीडब्ल्यूडी सड़क पर सालगापाड़ा गांव के समीप बुधवार देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी आस पास के ग्रामीणों ने पुलिस को दिया। इसके उपरांत 108 वाहन भेजकर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भरत भूषण भगत एवं चिकित्सक डॉ. मंजर आलम ने घायल की प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया। चिकित्सक डॉ. मंजर ने बताया कि घायल व्यक्ति का नाम सुजीत राय 30 वर्ष है। जो पश्चिम बंगाल के जंगीपुर का रहने वाला है। चिकित्सक ने बताया कि उसका एक पैर घुटने के नीचे फ्रैक्चर हो गया है। वहीं हाथ में भी गंभीर चोट लगी है। इधर घायल व्यक्ति सुजीत ने बताया कि वह अपने किसी जाननेवाले के साथ बंगाल से तलवा मेला ...