लातेहार, दिसम्बर 20 -- बेतला प्रतिनिधि । बेतला-पलामू किला मार्ग पर बीते शुक्रवार की देर शाम शिवनाला के पास एक अज्ञात चारपहिया वाहन के धक्के में गिरकर बाईक चालक अंकुश कुमार ग्राम चैनपुर (पलामू) बुरी तरह से घायल हो गया और बाईक क्षतिग्रस्त हो गई।धक्का मारने के बाद अज्ञात वाहन फरार हो गया।जानकारी के मुताबिक अंकुश पलामू किला स्थित औरंगानदी में अपने अन्य साथियों के साथ पिकनिक मनाने के बाद बाईक से घर लौट रहा था।इसी दौरान पीछे से काफी तेज और असंतुलित गति से आ रहा एक अज्ञात चारपहिया वाहन जोरदार धक्का मारते फरार हो गया। इसमें उसके दाएं पैर की हड्डी टूट गई और वह बुरी तरह से घायल हो गया। बाद में वहां मौजूद वनरक्षी देवपाल भगत एवं अन्य लोगों के सहयोग से घायल को ईलाज के लिए 108 एम्बुलेंस के जरिए मेदिनीनगर अस्पताल भेज दिया गया। इधर बरवाडीह के थाना प्रभार...