कुशीनगर, जून 9 -- जगदीशपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कप्तानगंज-पिपराइच मार्ग पर अज्ञात वाहन की ठोकर से एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षिक अहिरौली बाजार ने उसे इलाज के लिए गोरखपुर स्थित अस्पातल पहुंचाया। वहां पर उसका इलाज चल रहा है। अहिरौली बाजार थाने में तैनात कांस्टेबल अनिल यादव अपने सहयोगी सिपाही अमित कुमार के साथ रविवार की भोर 3 बजे रात्रि गश्त कर पकड़ी के तरफ से जगदीशपुर लौट रहे थे। अभी वह जगदीशपुर चौराहे पर पहुंचे थे कि कप्तानगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनके बाइक में जोरदार ठोकर मार दिया तथा चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। ठोकर लगने से वह बाइक सहित सड़क किनारे स्थित पुल से टकराकर गिर गए। इससे अनिल यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके साथ मौजूद अमित कुमार को हल्की चोट लगी है। मौक...