पाकुड़, जनवरी 16 -- लिट्टीपाड़ा। लिट्टीपाड़ा तिलका मांझी चौक स्थित एसबीआई बैंक के समीप गुरुवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से हेटबंधा गांव निवासी सुनिल हेंब्रम (42वर्ष) घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार सुनिल हेंब्रम सड़क पार कर रहे थे। उसी दरमियान अज्ञात वाहन ठोकर मार कर फरार हो गया, सुनिल नीचे गिर कर घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने घायल का प्राथमिक उपचार किया। साथ ही चिकित्सक ने बताया कि फिलहाल घायल कि स्थिति सामान्य है। मरीज को प्राथमिक उपचार कर एवं दवा देकर घर जाने दिया गया। उम्मीद है मरीज जल्द ठीक हो जाएगा। वहीं घटना के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि चौक-चौराहों में वाहनों की तेज रफ्तार पर रोक लगाने के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए। ताकि भ...