हाजीपुर, दिसम्बर 4 -- भगवानपुर। सं.सू. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर सराय थाना के समीप बुधवार की शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल युवक की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मृत युवक पुलिस पांडेय सराय थाना क्षेत्र के ही अकबर मलाही गांव निवासी बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक बुधवार की घर से सराय बजार के आया था। इसी बीच सराय थाना के समीप अज्ञात वाहन से ठोकर लग गया। सुचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष सराय सुनील कुमार घटना स्थल पर पहुंच गंभीर युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। जहां इलाज के दौरान गुरुवार को युवक की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस संबंध प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया की बुधवार की शाम अज्ञात वाहन के ठोकर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल...