सहरसा, नवम्बर 9 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। चिरैया थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह कोसी तटबंध के अंदर कबीरा पंचायत के कांटी बहियार में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 40 वर्षीय ललन चौधरी की मौत हो गई। मृतक की पहचान कबीरा वार्ड नं.-11 तिरासी टोला निवासी कार्तिक चौधरी के पुत्र ललन चौधरी के रूप में की गई है। वह वर्तमान में अपनी ससुराल कामास्थान में रहते थे। जानकारी के अनुसार ललन हर दिन की तरह मजदूरी के लिए घर से निकले थे, तभी कबीरा से कांटी जाने वाली सड़क पर एक अज्ञात ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। चिरैया थाना के अपर थानाध्यक्ष प्रेमचंद चौधरी व एसआई राहुल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अ...