कटिहार, अप्रैल 16 -- कटिहार। कोढ़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर पवई पंचायत के पीरगंज इमली चौक के निकट अज्ञात वाहन के ठोकर से अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए। घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त आदमी सड़क पार कर रहा था। तभी तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात वाहन ठोकर मार कर फरार हो गया। गंभीर स्थिति में घायल को तड़पता हुआ देख स्थानीय लोग बीच बचाव में पहुंचे। दोनों बगल वाहनों का आवागमन रोककर स्थानीय थाना में दूरभाष पर थाना प्रभारी को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस पदाधिकारी ने घायल अवस्था में तड़प रहे अज्ञात व्यक्ति को उठाकर ओटो पर रखकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। तब जाकर एनएच 31पर आवागमन बहाल हुई। मामले में चिकित्सा पदाधिकारी अमित कुमार आर्या ने कहा कि प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति ...