संतकबीरनगर, मई 2 -- लोहरौली, हिन्दुस्तान संवाद। दुधारा थाना क्षेत्र के सेमरियावां-केशवापुर मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार को आज्ञा वाहन से बाइक टकरा गई। टक्कर से बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने सीएचसी सेमरियावां में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। घटना की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। सौरहा सिंघोरवा निवासी सुनील कुमार (35) पुत्र राजेंद्र बुधवार को अपने ननिहाल गए थे। करीब 4 बजे वे ननिहाल से अपने घर जा रहे थे। अभी कड़जा गांव के समीप पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे कि सेमरियावां चौराहे की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। बाईक सवार गंभीर रूप से घायल होकर अचेत अवस्था में सड़क पर पड़ा था। मौके पर...