रुडकी, मई 17 -- सिविल लाइंस कोतवाली के दिल्ली हरिद्वार रोड पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को शुक्रवार की देर रात टक्कर मारी दी। टक्कर लगने से युवक गंभीर घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सिविल लाइंस कोतवाली के डिफेंस कालोनी निवासी 40 वर्षीय प्रदीप कुमार शुक्रवार की देर रात बाइक से रुड़की शहर से वापस से लौट रहा था। डबल फाटक पुल के निकट अज्ञात वाहन बाइक सवार को टक्कर मारकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से युवक को अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसआई विनोद थपलियाल ने बताया कि मतृक का पंचानामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्त...