प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 11 -- रानीगंज कैथौला। लालगंज थाना क्षेत्र के रायपुर तियाई निवासी 75 वर्षीय रामखेलावन सरोज मंगलवार सुबह करीब छह बजे अपने घर से शौच के लिए निकले थे। वह सड़क पार कर रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर में गंभीर चोट लगने से वृद्ध की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रानीगंज कैथौला चौकी प्रभारी विवेक यादव ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...