आगरा, नवम्बर 7 -- सोरों कोतवाली क्षेत्र के पचलाना गांव में गुरुवार की देर शाम अज्ञात वाहन ने घर के सामने एक वृद्धा को टक्कर मार दी। गंभीर हालत में वृद्धा को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने वृद्धा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक 70 वर्षीय चंद्रावती पत्नी प्यारे लाल निवासी पचलाना सोरों गुरुवार की रात करीब आठ बजे अपने घर के सामने खड़ी हुई थी। तभी अचानक तेज गति से गुजरे चार पहिया वाहन के चालक ने लापरवाही से चलाकर टक्कर मार दी। घायलावस्था में परिवारीजन महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने वृद्धा को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भ...