प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 19 -- अजगरा। लीलापुर थाने के कीर्तपुर गांव निवासी सज्जन लाल माली का बेटा 22 वर्षीय विवेक माली बुधवार को दोपहर करीब गुजरात जाने के लिए निकला। वह घर के पास से ई-रिक्शा से प्रतापगढ़ स्टेशन तक जा रहा था। रास्ते में अजगरा बाजार के पास वह ई-रिक्शे से सड़क पर उतरा तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इसमें वह घायल हो गया। सूचना पर लीलापुर पुलिस पहुंची और उसे एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेज दिया। मेडिकल कॉलेज में युवक का इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...