रामपुर, दिसम्बर 15 -- जनपद लखीमपुर खीरी निवासी सुनील ने बताया कि वह अपने भाई सुशील के साथ नोएडा स्थित एक फैक्ट्री में मजदूरी का कार्य करते हैं। रविवार को वह अपने गांव नकटीपुर थाना मोहम्मदी जिला लखीमपुर से अपने चाचा के दसवां संस्कार में शामिल होकर वापस नोएडा काम पर जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर लगी राहगीरों की भीड़ ने उन्हें एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया।जहां मौजूद डॉक्टर ने सुनील को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...