बरेली, जनवरी 22 -- मीरगंज। गहवरा निवासी अमन कुमार पुत्र मनोहर लाल को खिरका टोल प्लाजा के पास एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद अज्ञात वाहन मौके फरार हो गया। सूचना मिलते ही नेशनल हाईवे की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। अमन कुमार किसी कार्य से मढौली गया था और वहां से गांव लौट रहा था। इसी दौरान खिरका टोल प्लाजा के समीप अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। घटना की जानकारी पर परिवार के लोग अस्पताल पहुंच गए। अमन के पड़ोसी हरद्वारी लाल ने बताया कि हादसा अचानक हुआ, जिससे युवक को गंभीर चोटें आई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...