शामली, अप्रैल 22 -- थाना क्षेत्र के गांव डुन्डुखेडा अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। गंभीर अवस्था में युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में परिजनों ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर गमगीन माहौल में दाह संस्कार कर दिया। वहीं पुलिस ने घटना के संबंध में अज्ञात चालक के विरुद्ध मामला पंजीकृत करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। गांव डुन्डुखेडा निवासी रमेश ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीते रविवार की रात 8 बजे चाचा का लड़का 27 वर्षीय विकास जरूरी कार्य से गांव से बाहर जा रहा था। जब वह डुन्डुखेडा अड्डे पर पहुंचा तो मेन सडक पर किसी अज्ञात वाहन के चालक ने विकास को टक्कर मार दी। जिससे विकास गंभीर रुप से घायल हो गया। गांव के बाहर हादसे की सूचना पाकर परिजन ...