बरेली, अक्टूबर 10 -- मीरगंज, संवाददाता। गुरुवार की शाम सिरौली क्षेत्र में हुई दुर्घटना में गांव मीरगंज के कपूरपुर गांव निवासी युवक की मौत हो गई। वह सिरौली से अपने घर लौट रहे थे। मीरगंज के गांव कपूरपुर निवासी दिनेश कुमार (35)पुत्र रामपाल गुरुवार की शाम सिरौली कस्बा से बाइक से अपने घर लौट रहे थे। शाम 6.30 बजे संग्रामपुर बरसेर के बीच उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन को तलाश किया। लेकिन उसका पता नहीं चला। सूचना मिलने पर परिजन ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को बरेली भेज दिया। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से वाहन को तलाश कर रही है। घटना से मृतक के घर में कोहराम मच गया। दिनेश के चार नाबा...