गंगापार, नवम्बर 12 -- थाना क्षेत्र के शिवराजपुर-प्रतापपुर मार्ग पर वन विभाग कार्यालय के समीप मंगलवार की रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। 22 वर्षीय साहब आलम पुत्र मोहम्मद शफीक निवासी लखनपुर, थाना शंकरगढ़ अपने साथी शालू पुत्र मुनीर अली निवासी उपरोक्त के साथ बाइक से किसी कार्य से शिवराजपुर गए थे। लौटते समय किसी अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने साहब आलम की हालत नाजुक देखते हुए प्रयागराज रेफर कर दिया। प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में ही साहब आलम ने दम तोड़ दिया।मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल ...