कौशाम्बी, अक्टूबर 27 -- पइंसा थाना क्षेत्र के घटमापुर गांव के समीप शनिवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक घायल हो गया। मध्य रात्रि के करीब एसआरएन प्रयागराज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के महंदापुर मजरा नारा गांव का 38 वर्षीय शंभू सोनकर पुत्र हरि प्रसाद सोनकर तसले की फेरी करता था। उसका भाई राहुल कानपुर में रहकर जर्जर मकानों को तोड़ने का ठेका लेता है। शनिवार की रात वह भाई को छोड़ने सिराथू रेलवे स्टेशन गया था। लौटते वक्त घटमापुर के समीप पीछे से आए किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। राहगीरों ने युवक को सड़क किनारे खून से लथपथ पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। एंबुलेंस की मदद से युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां से प्राथमिक इलाज के बा...