हरदोई, नवम्बर 8 -- सवायजपुर। कोतवाली क्षेत्र के मड़करा गांव में शुक्रवार देर शाम एक सड़क हादसे में मजदूर की मौत हो गई। रविकांत 32 वर्ष निवासी गांव कन्हारी स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में मजदूरी करता था। रोज की तरह शुक्रवार शाम काम खत्म कर वह घर लौटा था। रात करीब 8:30 बजे किसी काम से रूपापुर जा रहा था। बताया जाता है कि जब वह आबिद खान पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि संभवतः किसी भारी वाहन का पहिया उसके सिर से गुजरा। कुछ लोगों ने रोडवेज बस से दुर्घटना होने की आशंका भी जताई है। मृतक रविकांत की शादी करीब 10 वर्ष पहले हुई थी। उसके परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी हैं। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, क्योंकि...