फतेहपुर, दिसम्बर 6 -- औंग। कस्बे स्थित मौनी बाबा मंदिर में शुक्रवार रात एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे मंदिर की दीवार में छतिग्रस्त हो गई हैं। दीवारों में दरार आ गई। बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन सब्जी उतारने के लिए बाजार में आया था, इसी दौरान चालक की लापरवाही के कारण उसने नियंत्रण खो दिया और मंदिर की दीवार से भिड़ गया। मंदिर के पास सब्जी दुकानदारों को पिकअप चालक की जानकारी है, लेकिन कोई भी खुलकर कुछ बताने को तैयार नहीं है। घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...