कौशाम्बी, फरवरी 16 -- सैनी कोतवाली के कोरियो गांव के पास शनिवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से भेड़िया की मौत हो गई। सुबह सड़क पर मृत भेड़िया को देख और भेड़िये के होने की आशंका से लोगों में दहशत फैल गई। कोरियो गांव के पास रविवार की सुबह सैनी कालाकांकर मार्ग पर एक भेड़िया मृत पड़ा मिला। भेड़िया की पहचान होने पर लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान लोगों में चर्चा रही कि आसपास और भेड़िया हो सकते हैं। इस आशंका से लोगों में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस व वन विभाग को दी। वन दरोगा गया प्रसाद ने भेड़िया के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। कुछ दिन पहले भी कोरियों गांव के पास एक भेड़िया जंगली कुत्तों के हमले में मारा गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...