लखीमपुरखीरी, जनवरी 29 -- मोहम्मदी। क्षेत्र में शाहजहांपुर स्टेट हाईवे पर गांव बरैंचा मजार के पास बोलेरो गाड़ी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे सभी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। कस्बा बरबर निवासी आनंद मोहन पुत्र रामस्वरूप अपनी बोलोरो में पत्नी आकांक्षा, पुत्री और पुत्र तेजस के साथ घर वापस आते समय शाम 7 बजे करीब हाईवे पर बरैचा मजार के पास पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया डॉक्टर ने हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...