चित्रकूट, दिसम्बर 26 -- चित्रकूट। संवाददाता राजापुर कस्बा निवासी 70 वर्षीय जागेश्वर शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे घर से कुछी दूरी पर मुख्य मार्ग के किनारे पैदल घूम रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक वाहन समेत मौके से भाग निकला। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को सीएचसी राजापुर में दाखिल कराया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...