रुडकी, अक्टूबर 9 -- अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गुरुवार को 50 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है। ईमलीखेड़ा मार्ग पर नीलकंठ ढाबे के पास की यह घटना है। उप निरीक्षक सुभाष चंद्र जखमोला ने बताया कि शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथी ही शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...