संभल, अगस्त 3 -- कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के नेहरू चौक के निकट शनिवार देर रात तेज एक रफ्तार वाहन ने बाइक सवार तहसील में बाबू व संग्रह अमीन का चौकीदार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों लोग बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। कस्बा के मोहल्ला कोठी निवासी तहसीलदार के बड़े बाबू नरेश कुमार व संग्रह अमीन का चौकीदार भायसिंह शनिवार रात बाइक से बबराला जा रहे थे। जैसे ही वह नेहरू चौक पर पहुंचे तभी पीछे से आ रहे किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुन्नौर भ...