कौशाम्बी, मई 1 -- कड़ा धाम थाना क्षेत्र के औरेनी तिराहा के समीप बुधवार शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बागवान जख्मी हो गया। एसआरएन अस्पताल प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। पइंसा थाना क्षेत्र के कुंड्रावी निवासी 52 वर्षीय विजय लाल सोनकर पुत्र स्व. तेजी सोनकर ने कड़ा धाम इलाके के भटपुरवा गांव के समीप एक आम का बाग किराए पर ले रखा था। पास में ही एक खेत भी उसने बंटाई पर ले रखा था। बुधवार की शाम वह पैदल खाद लेने औरेनी मोड़ जा रहा था। औरेनी तिराहा के समीप पीछे से आए अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी बागवान को आसपास रहे लोगों ने आननफानन एम्बुलेंस से इस्माइलपुर सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज और यहां स...