शामली, नवम्बर 6 -- शामली। कैराना क्षेत्र के गांव कंडैला निवासी एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को शामली जिला अस्पताल मंे भर्ती कराया गया, जहां उसको गंभीर चोटे आई है। कैराना क्षेत्र के गांव कंडैला निवासी इरशाद बुधवार को अपनी बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से बुढाना जा रहा था। बताया जाता है कि जब वह शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बुटराडी के निकट पहुंचा तो इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन सवार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे इरशाद गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को राहगीरों की मदद से शामली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने बताया कि इरशाद को गंभीर चोटे आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...