औरंगाबाद, नवम्बर 18 -- मदनपुर थाना क्षेत्र के अंजनवा मोड़ के पास एनएच-19 पर सोमवार देर शाम अज्ञात वाहन ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे खिरियावां निवासी मुंशी बढ़ई के पुत्र उदय शर्मा और उनके सहयोगी राजदेव महतो के पुत्र उमेश कुमार घायल हो गए। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उदय शर्मा को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर किया गया। मंगलवार सुबह इलाज के दौरान 32 वर्षीय उदय शर्मा की मौत हो गई, जबकि उमेश कुमार को हल्की चोटें आईं। बताया जाता है कि उदय पेशे से बढ़ई थे और आमस से काम कर बाइक से घर लौट रहे थे। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...