लखीसराय, मई 9 -- हलसी, ए.सं.। थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहद्दीनगर मंझवे मार्ग स्थित सेठना गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय द्वारा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र हलसी पहुंचाया गया। जहां उपस्थित चिकित्सक ने घायल का प्राथमिक उपचार किया।घायल की पहचान सिलवे गांव निवासी लटरू यादव के पुत्र मकेश्वर कुमार के रूप में की गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मकेश्वर बाइक पर सवार होकर अपने गांव सिलवे जा रहा था। जहां सेठना के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया।जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...