रुद्रपुर, अगस्त 12 -- खटीमा, संवाददाता। अनियंत्रित अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक पर सवार दो महिलाओं सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उप जिला चिकित्साल मे भर्ती कराया गया। मंगलवार को बिचपुरी चकरपुर निवासी संजय राना (26) परवीन देवी (45) व शिक्षा राना (20) एक बाइक पर सवार होकर खटीमा से घर जा रहे थे। इसी दौरान आईटीआई कॉलेज नदन्ना पुल के पास बनबसा की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद अज्ञात वाहन ने आगे चल रहे एक अन्य वाहन पर सवार बनबसा निवासी रमेश चंद (19) व शाहीन को टक्कर मार दी और चालक वाहन लेकर फरार हो गया। 108 सेवा ने पांचों घायलों को उप जिला चिकित्साल में भर्ती कराया। शिक्षा राना के पैर में गंभीर चोट होने के कारण चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। डा. मनी प...