लखनऊ, नवम्बर 11 -- श्रावस्ती। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगदहा के डिलवा गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा होने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार इसी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पटना गांव निवासी वकील आर्या (23) पुत्र तिवारी आर्या और जैसराम आर्या (25) पुत्र खेड़ी आर्या मोटरसाइकिल से नवाबगंज थाना क्षेत्र में आयोजित होलिया मेला देखने गए थे। सोमवार देर शाम लौटते समय कलकलवा मार्जिनल बांध पर डिलवा गांव के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों...