मथुरा, नवम्बर 4 -- फरह थाना अंतर्गत ब्लॉक के सामने रोड क्रास कर रहे दंपति को अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इनको पुलिस ने उपचार को भर्ती कराया। मंगलवार दोपहर गांव मखदूम निवासी भजेराम पत्नी चंद्रवती के साथ मथुरा आ रहे थे। बताते हैं कि फरह ब्लाक के सामने से वृद्ध दंपति हाइवे पार कर रहे थे, तभी मथुरा की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही चलाते हुए दंपति में टक्कर मार दी। इसके चलते वृद्ध दंपति घायल हो गए। इस दौरान राहगीरों ने दोनों को सीएचसी भर्ती करा पुलिस को सूचना दी। बताते हैं दोनेां की हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। पुलिस वाहन चालक की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...